गिरिडीह: जिले में गावां प्रखंड के सेरूवा में गुरुवार को वज्रपात की घटना घटी. इस घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक का नाम सूरज राउत है उसकी उम्र 68 साल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
इसे भी पढे़ं:-रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है सूरज मवेशी को चरा रहा था. इसी दौरान वज्रपात हो गया. घर से लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर हुए वज्रपात के बाद सूरज जमीन पर जा गिरा. इस दौरान उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मामले के बारे में परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद सूरज के मृत शरीर को घर लाया गया. इस घटना के संबंंध में ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.