झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चलती मारूती वैन में लगी आग, एक बुजुर्ग की मौत, दो झुलसे - जमुआ प्रखंड

गिरिडीह में चलती मारूती वैन में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के बीमार होने के कारण उनके परिजन वैन से इलाज कराने ले जा रहे थे. इस घटना में दो और लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.

मारूती में आग

By

Published : Aug 19, 2019, 7:18 PM IST

गिरिडीहः जिले के जमुआ प्रखंड के देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास मंडरो-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चलती मारूती वैन में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक सेवानंद टुडु करमाटांड़ गांव के लुकैया टोला का निवासी था.

देखें पूरी खबर

उपचार के लिए जा रहे थे वैन से
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेवानंद टुडु लकवा के चपेट में आने से बीमार हो गया था. उनके परिजन सोमवार को उपचार करवाने बनासो, विष्णुगढ़ ले जा रहे थे. इसी क्रम में बेलकुशी के पास अचानक से मारूती वैन में आग लग गई. आग के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पत्नी मंझली हांसदा और पुत्र शिबू टुडु भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details