गांडेय,गिरिडीहः पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद तैश में आकर 60 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगा ली. घटना जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गिरिडीह में वृद्ध ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था झगड़ा - गिरिडीह में आत्महत्या
गिरिडीह में एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. 60 वर्षीय बुधन महतो का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसको लेकर गुस्साए बुजुर्ग ने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में टैंकर ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत
करमाटांड़ निवासी बुधन महतो (60 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ घर में रहता था. उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी घर से बाहर कहीं चली गयी. गुस्से आकर वृद्ध ने घर के पास ही एक पेड़ से फांसी लगा ली. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.