गिरिडीह: न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस खुल पड़ी है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य सांसद विधायक के हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन चली. ट्रेन में विस्टाडोम बोगी भी लगी है जिसके अंदर बैठकर सफर कर रहे लोगों ने खूबसूरत वादियों का भी नजारा देखा. केंद्रीय राज्य मंत्री भी इस विस्टाडोम बोगी में बैठकर सफर का आनंद लिया. इस बोगी में भाजपा नेता, कार्यकर्ता के अलावा कई लोग भी बैठे. इस ट्रेन के खुलने से लोगों ने खुशी व्यक्त की. राज्य की सत्तादल के विधायक ने भी रेलवे के इस सौगात का स्वागत किया.
Giridih To Ranchi Train: खबसूरत वादियों से गुजरी इंटरसिटी एक्सप्रेस, विधायक ने टाइमिंग में सुधार की रखी मांग, मंत्री ने कहा- होगा प्रयास - झारखंड न्यूज
गिरिडीह जिला मुख्यालय से पहली दफा सीधी ट्रेन दूसरे बड़े शहर के लिए चली. यह ट्रेन खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी. इधर इस ट्रेन के टाइमिंग को लेकर गिरिडीह विधायक ने सवाल खड़ा किया है. जबकि मंत्री ने जल्द ही सुधार का भरोसा दिया है.
Published : Sep 12, 2023, 8:44 PM IST
ये भी पढ़ें-New Giridih Ranchi Intercity Express से कोडरमा पहुंचीं अन्नपूर्णा देवी, स्टेशन पर ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत
हालांकि इस दौरान गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने ट्रेन की टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया. विधायक सुदिव्य ने कहा कि कितने वर्षो पहले गिरिडीह-हावड़ा चलने वाली ट्रेन छिनी जो आज तक हमलोगों को नहीं मिली. लेकिन इसकी छोटी से भरपाई आज रांची के लिए ट्रेन शुरू कर की गई है. कहा कि इसके लिए वे केंद्र सरकार को, रेल मंत्रालय को, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना चाहता हूं कि यदि इस ट्रेन की टाइमिंग में फेर बदल हो जाता तो लोगों को ज्यादा सुविधा होती. कहा कि ट्रेन प्रातः में रांची की जगह गिरिडीह से खुलती तो यहां के लोगों को ज्यादा लाभ मिलता.