बगोदर,गिरिडीहः जिला में सरिया थाना क्षेत्र के बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे युवक को 20 घंटे बाद भी ढूंढा नहीं जा सका है. युवक को निकालने के लिए सोमवार को सुबह में एनडीआरएफ के लोग खदान पहुंच गए हैं. टीम के द्वारा युवक को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. खदान के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवार के सदस्य पहुंचे हुए हैं.
खदान में डूबे युवक की तलाश जारी, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग - युवक की तलाश
गिरिडीह में खदान में डूबे युवक की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम युवक की खोज कर रही है. लेकिन करीब 24 घंटा होने को है अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. रविवार को पत्थर खदान में नहाने के दौरान युवक डूब गया था.
इसे भी पढ़ें- सरिया के खदान में डूबा युवक, कई युवकों के साथ गया था नहाने
अनहोनी की आशंका से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को दस बजे के करीब चार युवक खदान में नहाने गए थे. इसमें एक युवक पानी की गहराई में डूब गया था जबकि तीन युवक नहाकर निकल आए. सरिया के खदान में नहाने गया सरिया पावापुर का युवक डूब गया, अभी तक उसे निकाला नहीं जा सका है. उसे निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए गए. इधर अब एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.