गिरिडीह: जिले में पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कोल्हा यादव भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 167/07 के तहत चिलखारी नरसंहार का आरोपी है. कोल्हा यादव की तलाश पुलिस कई सालों से कर रही थी.
गिरिडीह में नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार, चिलखारी नरसंहार में था शामिल - नक्सली कोल्हा यादव
गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना पुलिस ने नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया है. 26 अक्टूबर 2007 को भाकपा माओवादियों ने झारखंड-बिहार की सीमा पर उमवि चिलखरियोडीह स्थित मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था. उस मामले में कोल्हा आरोपी था.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः लूटेरा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, सीएसपी संचालक के घर की थी डकैती
गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी पुलिस ने थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व छापेमारी कर चरकापत्थर से नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया है. कोल्हा यादव चरकापत्थर थाना इलाके का रहनेवाला है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि चिलखारी नरसंहार की घटना में नामजद नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. 26 अक्टूबर 2007 को भाकपा माओवादियों ने झारखंड-बिहार की सीमा पर उमवि चिलखरियोडीह स्थित मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था.