झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार, तीन साल से थी तलाश - गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार

गिरिडीह में पुलिस ने 50 हजार के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले तीन सालों से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को देखते ही नक्सली जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.

Naxalite arrested in giridih
गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 11:09 PM IST

गिरिडीह:डुमरी पुलिस ने शुक्रवार की शाम अकबकीटांड़ गांव से पचास हजार के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि नक्सली का नाम सिंहराय सोरेन है और वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें:मददगारः गिरिडीह में कोरोना संक्रमित और लावारिस शव का कर रहे अंतिम संस्कार

पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली अकबकीटांड़ गांव में छिपा है. जब टीम छापेमारी करने पहुंची तब पुलिस को देखकर वह जंगल को ओर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया. पुलिस नक्सली को एनआईए को सौंपने की तैयारी कर रही है. 5 मार्च 2018 को अकबकीटांड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया था. इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details