गिरिडीह: जिला के बगोदर प्रखंड के औंरा के जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण से प्रभावित परिवार से कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय सचिव राज किशोर सिंह ने मुलाकात की और परिवार की स्थिति से अवगत हुए. परिजनों ने इंटक नेता से अपने दुख को साझा किया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सिक्स लेन के लिए जमीन देने वालों को नहीं मिला मुआवजा, एक कमरे में रहने को मजबूर परिवार
जीटी रोड सिक्स लेन से प्रभावित औंरा के गणेश गुप्ता का परिवार 9 महीने से पंचायत सचिवालय के एक पुराने कमरे में डेरा जमाए हुए हैं. सिक्स लेन निर्माण के दौरान औंरा बाजार में स्थित इस परिवार का एक मात्र मकान टूट गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार को यह आश्वासन देकर पंचायत सचिवालय के पुराने कमरे में शिफ्ट कराया गया था कि बहुत जल्द मकान के लिए 3 डिसमिल जमीन सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा, अब तक परिवार को जमीन नहीं मिली है.
गणेश गुप्ता के बेटे राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मकान टूटने के एवज में मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. एक कमरे में रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही कहा कि आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसके पिता होटल मजदूरी करने को विवश हैं. जबकि वह ठेला लगाकर तरबूज बेच रहा है. इंटक नेता ने परिवार को आश्वासन देते हुए बताया कि इस संबंध में बगोदर बीडीओ से बात करते हुए जल्द ही जमीन देने की मांग की है.
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर गिरिडीह डीसी से भी मुलाकात करेंगे. इस संबंध में सीओ राहुल कुमार का कहना है कि कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण मामला रूका हुआ था. परिवार को जमीन मुहैया कराने के लिए प्रक्रिया जारी है.