गिरिडीह:नगर निगम के नए भवन की आधारशिला रख दी गई है. नगर निगम का नया भवन आधुनिक सुविधा से लैस रहेगा. भवन परिसर के अंदर लगभग एक सौ गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. इसके साथ ही एटीएम समेत कई तरह की सुविधा रहेगी. तीन मंजिला बनने वाले इस भवन की आधारशिला गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार ने रखी. लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का शिलान्यास गुरुवार को जिला खनन कार्यालय के पीछे किया गया.
यह भी पढ़ें:MGNREGA scam: 7.88 करोड़ निकासी की जांच में परत दर परत खुल रहा है मामला, संदेह के घेरे में डीआरडीए के कर्मी भी
भविष्य को ध्यान में रखकर बनेगा भवन-सांसद: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि नगर निगम को नया भवन चाहिए था. चूंकि शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है और इस बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हए भवन को उसी अनुसार बनाना जरूरी था. ऐसे में आने वाले 30 वर्षों को ध्यान में रखकर इस भवन का निर्माण होगा.
शहर की सुंदरता में लगेगा चार चांद-विधायक:इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पुराना भवन लगभग छह दशक पुराना था. इस बीच वार्डों की संख्या बढ़कर 36 हो गई. निगम में भीड़ बढ़ी तो नए भवन की जरूरत भी. यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. साथ ही साथ भवन का निर्माण होने से शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेगा. उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर ध्यान रखना जरूरी है.
भवन की थी जरूरत-संजय सिंह:मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भवन को लोगों और कर्मियों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस भवन के बनने से लोगों को सहूलियत होगी.
इस दौरान अभय सिंह, दिलीप रजक, आनंद मिश्रा, राकेश सिंह, देवराज, मेहताब मिर्जा, सईद अख्तर, इरशाद अहमद वारिस, असदुल्लाह, दिलीप मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे.