झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक विनोद सिंह ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, अधूरे पड़े छात्रावास को पूरा करने की कही बात

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को पूरा करने को लेकर पहल की है. इसे लेकर उन्होंने घाघरा साइंस कॉलेज परिसर में अधूरे पड़े छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े इस छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.

inspected unfinished hostel of Ghaghra Science College
विधायक विनोद कुमार सिंह विकास योजनाओं का किया निरीक्षण,

By

Published : Jan 27, 2021, 10:32 AM IST

गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र में अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को पूरा करने को लेकर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पहल की है. उन्होंने कहा है कि 2014 के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बिरनी और सरिया प्रखंड क्षेत्र में शुरू किए विकास के कई योजनाएं आज भी अधूरी पड़ी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में परिवर्तन होने के बाद उस समय चुने गए विधायक ने किसी तरह की कोई पहल नहीं की थी. लिहाजा योजनाएं उसी हाल में पड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अधूरे विकास योजनाओं को पूर्ण करने की कोशिश की जा रही है और बहुत जल्द इसका परिणाम भी दिखेगा.

पूरी खबर देखिए


ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर बीजेपी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- देशद्रोह का करना चाहिए मुकदमा

अधूरे छात्रावास का लिया जायजा
विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज परिसर में अधूरे पड़े छात्रावास का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छात्रावास के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाएगा. यहां बन रहे डिग्री कॉलेज भवन का भी विधायक ने निरीक्षण किया. मौके पर कॉलेज कमेटी के सचिव प्रो अशोक यादव, अध्यक्ष टेकोचंद चौधरी, प्रभारी प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव, प्रो विजय कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक भूषण प्रसाद, शिक्षक अभिषेक कुमार सहित गुड्डू सिंह, दुर्गा राणा, राकेश चौधरी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details