झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में विधायक विनोद कुमार सिंह ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन, ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा - new road innuguration news

सरिया प्रखंड के नगर के केशवारी गांव में बने नए सड़क का उद्घाटन विधायक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को किया. इस दौरान मौके पर माले नेता भोला मंडल, पवन महतो, मुखिया सविता देवी, पंसस लक्ष्मण मंडल, उप मुखिया लखिया देवी आदि उपस्थित थे.

MLA inaugurated newly constructed road in giridih
विधायक ने नवनिर्मित सड़क किया उद्घाटन, ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा

By

Published : Jun 22, 2020, 2:16 PM IST

गिरिडीह: सरिया प्रखंड के नगर केशवारी गांव में नवनिर्मित पीसीसी रोड का उद्घाटन बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को किया. 15 लाख की लागत से यहां बान्देथान से चुरो मोड़ तक एक हजार फीट पीसीसी रोड का निर्माण किया गया है.

उद्घाटन कर विधायक ने कहा कि इस रोड के निर्माण होने से कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि वे इलाके के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और बगोदर विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत लिखेगा.

पढ़ें:कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला सही: सरयू राय

विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से विकास की गति थोड़ी धीमी हुई है, जिसे गति देने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित संवेदक उमेश मंडल ने बताया बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से जिला परिषद से उक्त रोड का निर्माण किया गया है. वहीं, उद्घान समारोह में मौके पर माले नेता भोला मंडल, पवन महतो, मुखिया सविता देवी, पंसस लक्ष्मण मंडल, उप मुखिया लखिया देवी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details