गिरिडीह:जिले के पचंबा थाना इलाके में एक दसवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. छात्र की लाश इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास मिला है. घटना मंगलवार देर रात की है.
जानकारी के अनुसार मृतक देवरी थाना इलाके के नावाडीह निवासी विजय चौधरी का बेटा रितेश चौधरी है. रितेश शहर में ही किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. इधर संदिग्ध परिस्थिति में रितेश की लाश मिलने पर परिजन हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को रितेश घर से निकला था, लेकिन बुधवार सुबह उसकी लाश मिली. वहीं, पुलिस इस घटना को दुर्घटना की नजर से भी देख रही है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही है.
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बुधवार को जब कुछ लोग बनखंजो पहाड़ी की तरफ गए तो उनकी नजर पहाड़ी के नजदीक पड़ी लाश पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पचंबा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की रितेश चौधरी के रुप में की. वहीं, सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रितेश मंगलवार को ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला घर से निकला था, लेकिन वह नहीं लौटा. परिजन इस घटना को हत्या मान रहे हैं.