झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग छात्र की मिली लाश, दुर्घटना और हत्या की पहेली में उलझी पुलिस - नाबालिग छात्र की लाश

गिरिडीह शहर से सटे पचंबा थाना इलाके में बुधवार सुबह एक नाबालिग छात्र की लाश मिली है. चेहरे पर चोट के निशान हैं. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है. घटना में पुलिस हत्या और दुर्घटना, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Minor student body found in Giridih
घटनास्थल पर मौजूद लोग

By

Published : Jan 15, 2020, 3:18 PM IST

गिरिडीह:जिले के पचंबा थाना इलाके में एक दसवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. छात्र की लाश इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास मिला है. घटना मंगलवार देर रात की है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार मृतक देवरी थाना इलाके के नावाडीह निवासी विजय चौधरी का बेटा रितेश चौधरी है. रितेश शहर में ही किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. इधर संदिग्ध परिस्थिति में रितेश की लाश मिलने पर परिजन हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को रितेश घर से निकला था, लेकिन बुधवार सुबह उसकी लाश मिली. वहीं, पुलिस इस घटना को दुर्घटना की नजर से भी देख रही है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही है.

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बुधवार को जब कुछ लोग बनखंजो पहाड़ी की तरफ गए तो उनकी नजर पहाड़ी के नजदीक पड़ी लाश पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पचंबा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की रितेश चौधरी के रुप में की. वहीं, सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रितेश मंगलवार को ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला घर से निकला था, लेकिन वह नहीं लौटा. परिजन इस घटना को हत्या मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में मौत के बाद ऑन डयूटी डॉक्टरों की पिटाई, हड़ताल पर चिकित्सक

शव के पास मिला बैग, थोड़ी दूर पड़ी थी लावारिस बाइक

इधर, जिस स्थान पर रितेश की लाश मिली वहीं पर उसका बैग भी मिला है. जबकि थोड़ी दूरी पर एक बाइक मिली है, बाइक पर खून का दाग है, वहीं, मृतक के शरीर पर घसीटे जाने का भी निशान है. मामले पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह का कहा कि संभवत: इसी बाइक से रितेश को धक्का लगा हो और उसकी मौत हो गई है. थानेदार ने बताया कि मृतक के पॉकेट से गांजा का एक पुड़िया भी मिला है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या के बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details