गिरिडीह:प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरूवार को जनता दरबार लगाया. इस जनता दरबार में पेयजल, भूमि विवाद और पीएम आवास सहित कई मामले आए, जिसके समाधान के लिए मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया.
ग्रामीणों की समस्या
एक बार फिर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा और पेंशन नहीं मिलने का मामला छाया रहा. इसे लेकर मंत्री ने तुरंत प्रखंड कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर को बुला कर आवेदकों के नामों को सूचीबद्ध करवाया. मौके पर जामताड़ा से आए ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन देकर जामताड़ा के इसरी बाजार के एक व्यक्ति की ओर से अपने जमीन पर डीप बोरिंग करवाने की शिकायत की. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत रहती है. ऐसे में डीप बोरिंग होने पर ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी.