गिरिडीहःशहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी है. जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी है.
विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. मृतका के ससुरालवालों का कहना है 19 वर्षीय झुनि कुमारी पांडेय ने आत्महत्या की है. वहीं मृतका के मायके वाले इसे दहेज हत्या बता रहे हैं. मृतका युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरज पांडेय की पत्नी थी.
क्या हैं आरोप
मृतका के पिता प्रमोद पांडे ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 7 दिसंबर 2019 को बालमुकुंद पांडे के पुत्र सूरज पांडे के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बीत जाने के बाद सूरज पांडे और उसका एक दोस्त द्वारा बार-बार फोन करके दहेज के रूप में एक लाख नगद की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःखूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
अंत में पैसा नहीं देने के कारण मेरी बेटी को गला दबाकर मार दिया है. यह भी कहा कि झुनि 7 महीने की गर्भवती थी और जिसका इलाज जीवनधारा नर्सिंग होम में चल रहा था मृतका के पिता का वर्तमान पता रामगढ़ जिले के साढूबेड़ा है. इधर पचम्बा पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के पति और ससुर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पूछताछ में मृतका के पति इसे आत्महत्या बता रहे हैं. आगे अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.