झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर के 55वें बीडीओ के रूप में मनोज ने लिया पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण से निपटना होगी प्राथमिकता - झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग

बगोदर प्रखंड के 55 वें बीडीओ के रूप में मनोज कुमार गुप्ता ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद बीडीओ ने कहा कि कोरोना से आमजनों को बचाना उनकी प्राथमिकता होगी.

Manoj takes charge as Bagodar 55th BDO
बगोदर के 55वें बीडीओ के रूप में मनोज ने लिया पदभार

By

Published : Aug 9, 2020, 4:18 PM IST

गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड के 55वें बीडीओ के रूप में मनोज कुमार गुप्ता ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान बीडीओ रवींद्र कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा. इस दौरान निवर्तमान बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा सहित प्रखंड और अंचल के कर्मचारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी नए बीडीओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और निवर्तमान बीडीओ को भावभीनी विदाई दी गई.

ये भी पढ़ें: देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत

पदभार लेने के बाद बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि अभी कोरोना काल है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना है. इसके लिए वे प्राथमिकता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा विकास और कल्याणकारी योजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ निपटाने का काम करूंगा. निवर्तमान बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग तो लगा हुआ रहता है. मगर दो सालों तक बगोदर में सेवा देने का मौका मिला तो यहां के लोगों का बहुत सारा प्यार मिला. उन्होंने कहा कि बगोदर इलाके के लोग प्यारे हैं और जागरूक भी. वे जहां भी रहेंगे बगोदर को कभी नहीं भूलेंगे.

जुलाई में हुई थी ट्रांसफर पोस्टिंग

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने राज्यभर में 90 बीडीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की थी. विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिस किसी ब्लॉक में बीडीओ की पोस्टिंग नहीं की गई है. वहां सीओ दायित्व निभाएंगे. वैसे बीडीओ जिनका पदस्थापन नहीं किया गया है, वे ग्रामीण विकास विभाग रांची में योगदान देंगे. ट्रांसफर किए गए बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर पदभार ग्रहण करना था. बता दें कि बगोदर के निवर्तमान बीडीओ रविंद्र कुमार का भवनाथपुर ट्रांसफर किया गया है. उमेश मंडल को भवनाथपुर से महेशपुर भेजा गया है. वहीं, मनोज कुमार को रामगढ़ के मांडू से गिरिडीह के बगोदर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details