गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड स्थित गोलंबर में स्थापित शहीद विधायक की प्रतिमा के नीचे 23 दिनों से एक व्यक्ति भीषण गर्मी में धरने पर (man protest in scorching heat ) बैठा है. इसके बावजूद किसी अधिकारी ने अबतक सुध नहीं ली है. आरटीआई कानून 2005 को लागू करने की मांग (Demand to implement RTI Act 2005) सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर शख्स ने धरना दिया है. धरने पर बैठे कुंजलाल साव जिले के साहु मोहल्ला के रहने वाले हैं. चार सूत्री मांगों को लेकर ये खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं.
23 दिनों से भीषण गर्मी में व्यक्ति दे रहा धरना, जानें क्या है मांगें - गिरीडीह न्यूज
गिरिडीह में एक व्यक्ति भीषण गर्मी में लगातार 23 दिनों से धरने (man protest in scorching heat ) पर है. ये व्यक्ति आरटीआई कानून 2005 को लागू करने की मांग (Demand to implement RTI Act 2005) सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठा है.
इसे भी पढ़ें:दुमका बस स्टैंड के दुकानदारों ने दिया धरना, नगर परिषद के फरमान का विरोध
ये हैं मांगें:धरने पर बैठे कुंजलाल साव ने कहा कि आम जनता को पारदर्शी सरकार पाने के अधिकार से वंचित करने और प्रशासन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के विरोध में धरना दे रहे हैं. इसके अलावा राज्य के प्रत्येक जिला के डीसी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने, राज्य सूचना आयुक्त एवं राज्य मुख्य सूचना आयोग तत्काल प्रभाव से बहाल करने और इनकी मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने की मांग (protest in demand for information) भी शामिल है. उन्होंने बताया कि धरना के 22 दिन बीत गए, लेकिन अबतक कोई अधिकारी या राजनीतिक दल के लोग सुध लेने नहीं पहुंचा हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे.