झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: युवक की गला रेतकर हत्या - युवक की गला रेतकर हत्या

गिरिडीह के उग्रवाद प्रभावित खुखरा में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव और अवर निरीक्षक नितिन झा ने शव को कब्जे में ले लिया है.

man murdered in giridih
गिरिडीह: युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : May 17, 2021, 11:58 AM IST

गिरिडीह:खुखरा थाना इलाके के कारीटांड में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई है. हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-देवघर: पेट्रोल पंपकर्मी के साथ मारपीट का मामला दर्ज, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

बता दें किमृतक की पहचान खरपोका निवासी हबीबुल्ला अंसारी के तौर पर की गई है. वारदात की जानकारी मिलते ही खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव और अवर निरीक्षक नितिन झा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में मृतक के पिता अख्तर ने बताया कि उसका बेटा हबीबुल्ला रविवार की रात 9 बजे घर से बाहर निकला था, उसके बाद रातभर घर नहीं लौटा. सोमवार सुबह जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो स्वीच ऑफ मिला. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या किसने और किस उद्देश्य से की है, इसका पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details