गिरिडीहः पचम्बा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के बगल स्थित एक कुंआ में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. मृतक की पहचान पंकज लहरी के रूप में हुई है. बताया गया कि पंकज लहरी का मानसिक संतुलन काफी बिगड़ा हुआ था. जिसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-क्राइम कंट्रोल में स्टूडेंट्स करेंगे सहयोग, सीखेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग, जिलावार स्कूलों का होगा चयन
मृतक के भाई विनोद लहरी ने बताया कि पंकज 2 दिन से लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद वह नहीं मिला. इस बीच शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि पंकज का शव स्कूल के बगल में एक कुएं में तैरता हुआ दिखा है. इसकी सूचना थाना प्रभारी नीतीश कुमार को दी गई.
सूचना पाकर थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.