झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः होलिका दहन के विवाद में गोली मारने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद

गिरिडीह में होलिका दहन के दौरान हुए आपसी झड़प में एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी समेत दो को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

main accused of firing during Holika Dahan dispute arrested in Giridih
होलिका दहन के विवाद में गोली मारने का मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 10:07 PM IST

गिरिडीह: होलिका दहन के दिन जिले में गोलीबारी हुई थी. इस कांड को अंजाम देने में एक शातिर अपराधी शामिल था. इस मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी राजू मंडल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से पिस्टल के तीन खोखे, एक जिंदा गोली, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः होलिका दहन के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल

अब तक तीन लोग गिरफ्तार

गिरिडीह में होलिका दहन के दौरान हुए आपसी झड़प में एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी समेत दो को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने इस कांड में गपई के भोला मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इसके बाद बुधवार को पुलिस ने कांड के मुख्य आरोपी और गोली चलाने वाला गांडेय थाना क्षेत्र के देवनडीह के राजू मंडल और गपई के मनोज मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा घटनास्थल से जिंदा गोली और पिस्टल का खोखा बरामद किया है, साथ ही अभियुक्त मनोज और राजू ने भागने के दौरान उपयोग की गई बाइक को जब्त किया है.

मुख्य आरोपी राजू समेत दो की गिरफ्तारी का खुलासा

एसपी अमित रेणु ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजू समेत दो की गिरफ्तारी का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 28 मार्च की रात लगभग आठ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपई में होलिका दहन के दौरान आपसी झड़प में गोली चलने की घटना घटी थी. इस घटना में गपई के सूरज वर्मा को गोली लगी थी.
एसपी ने बताया कि सूरज को गोली मारने वाला तुलसी मंडल का दामाद राजू मंडल पूर्व का सजायाफ्तार सक्रिय दुर्दांत अपराधी रहा है. राजू का अपराधिक इतिहास है. वह कई कांडों में शामिल रहा है. राजू गिरिडीह नगर थाना कांड संख्या 105/11, गांडेय थाना कांड संख्या 07/05, कांड संख्या 24/05, कांड संख्या 28/10, कांड संख्या 05/06, कांड संख्या 66/08 और कांड संख्या 58/05 का अभियुक्त रहा है. इसके अलावा हीरोडीह थाना के साल 2010 के एक मामले का भी वह अभियुक्त है.

ये भी पढ़ें-जमीन की समस्याओं के लिए थानों का चक्कर लगा रहे फरियादी, अनसुनी कर दी जाती है पीड़ा

होली के दौरान पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

होली पर्व के दौरान नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड में हुए पथराव मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्षों के 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी प्रखंड कार्यालय गिरिडीह के सहायक अभियंता मनरेगा वीरेंद्र कुमार मुर्मू के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि 29 मार्च की संध्या साढ़े सात बजे अचानक महादेव तालाब रोड के मुन्ना ठठेरा के घर के पास दो समुदायों के लोग आपस में उलझकर गाली-गलौज करने लगे. पुलिस पदाधिकारी और जवानों के सहयोग से बीच बचाव कर दोनों समुदायों के लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तरफ के लोग काफी उग्र थे और उन लोगों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की की बीच बचाव का काफी प्रयास करने के बावजूद दोनों पक्ष मारामारी करने लगे. देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details