झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आभूषण व्यवसायी से हुई लूटपाट, विरोध करने पर किया जानलेवा हमला - गिरिडीह में आभूषण व्यवसायी से हुई लूटपाट

गिरिडीह में अपराधियों का मंसूबा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी खुलेआम लुटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को तीन अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया.

loot from Jewelry businessman in Giridih
आभूषण व्यवसायी से हुई लूटपाट

By

Published : Dec 8, 2020, 10:40 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह में मंगलवार को रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यवसायी के साथ लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों को एक बैग हाथ लगे हैं, जिसमें सोना और चांदी के ज्वेलरी सहित कुछ नकद रुपए थे. विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को पीटकर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को एक मैगजीन भी बरामद हुआ है. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रोजाना की तरह आभूषण व्यवसायी संजय सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, साथ में उसका बेटा सुमित सोनी भी था. इसी दौरान ओवरटेक कर उनके घर के समीप बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी का बेटा सुमित ने बताया कि बैग में दस हजार नगद और आभूषण थे. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details