गिरिडीहः लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसकी अधिसूचना के बाद से ही लाइसेंसी हथियार को सरेंडर करवाया जा रहा है. इसके बावजूद कई लोगों ने हथियार सरेंडर नहीं किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने 31 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. अनुशंसा को नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो नगर थानेदार के अनुशंसा को एसपी के जरिए डीसी को भेज दिया गया है. अनुशंसा पत्र में थाना प्रभारी ने कहा है कि हथियार धारकों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोगों ने हथियार जमा नहीं कराया गया. वे आर्म्स जमा ना कर लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी कहा कि आर्म्स सरेंडर नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.