झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लंगूर की शव यात्रा, गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार - langur was cremated in giridih

गिरिडीह में एक लंगूर की मौत पर लोगों ने शव यात्रा निकाली. वहीं, यात्रा के दौरान गाजा-बाजा के साथ लंगूर को अंतिम विदाई दी गई.

langur funeral procession
लंगूर की शव यात्रा

By

Published : Aug 24, 2020, 7:00 AM IST

गिरिडीहः नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 सिहोडीह में एक लंगूर की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने उसकी शव यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान गाना-बाजा भी बजा और पटाखें भी छोड़े गए. ढोल बाजे के साथ लंगूर को अंतिम विदाई दी गई और पार्वती मंदिर परिसर में ही लंगूर की समाधि दी गई. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम और बजरंगबली के नारे भी लगाए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-नाबालिग समेत दो लोगों की बेरहमी से पिटाई मामले में आया नया मोड़, मुखिया पति ने संलिप्तता से किया इंकार

लंगूर की अंतिम विदाई
इस संदर्भ में वार्ड पार्षद अशोक राम और स्थानीय पंचम बर्मन ने बताया कि लंगूर इसी क्षेत्र में रहता था और लोगों को इससे काफी लगाव भी था. तबियत खराब होने के बाद लंगूर ने दम तोड़ दिया. इधर, लोगों का कहना है कि लंगूर को बजरंग बली का दूत माना जाता है. यहीं कारण है कि इसकी मौत पर लोग भावुक हो गए और ससम्मान अंतिम यात्रा निकाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details