गिरिडीह:गिरिडीह को रांची से जोड़नेवाली मुख्य सड़क भू-धंसान के जद में आ गई है, जिससे सड़क लगभग 12 से 15 फीट तक धंस गई है. सड़क धंसने से जहां आवागमन प्रभावित हुआ है. वहीं, मार्ग पर धंसान का खतरा भी बरकरार है. स्थानीय लोगों ने धंसान वाले जगह के अगल-बगल पत्थर और झाड़ियों को रख दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया..
घटना के बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर सड़क के किनरेवाले हिस्से में बने गढ्ढे पर पड़ी. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहबादी को दी गई. विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीसीएल और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से बात कर जल्द ही सड़क को दुरूस्त करने का निर्देश दिया.