झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोग तेजी से वापस लाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात के सूरत में फंसे मजदूर वापस लौटे. इस दौरान बस स्टैंड परिसर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.

सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे
सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे

By

Published : May 7, 2020, 2:02 PM IST

Updated : May 7, 2020, 5:07 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: महानगरों में फंसे गिरिडीह जिले के प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. जिले के विभिन्न प्रखंड़ों के हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की गुरुवार की सुबह वापसी हुई है.

सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे.

गुजरात के सूरत से लौटे सभी मजदूर पहले बगोदर पहुंचे. सभी मजदूरों की बगोदर बस स्टैंड परिसर में स्वास्थ्य जांच कर संबंधित इलाकों के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ेंःखुशखबरीः कोरोना से मुक्त हुआ बोकारो जिला, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

सभी मजदूर बस में सवार होकर बगोदर पहुंचे थे. हालांकि मजदूरों की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों द्वारा पालन नहीं किया गया. वापस लौटे मजदूरों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं .

इधर बगोदर बस स्टैंड में रोज-रोज प्रवासी मजदूरों की उमड़ रही भीड़ पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों में कोरोना संक्रमण के खतरे होने की संभावना जताई है. लोगों द्वारा प्रवासी मजदूरों को भीड़-भाड़ से दूर बगैर आबादी वाले इलाके में उतारने एवं स्क्रीनिंग कराने की मांग की जाने लगी है.

Last Updated : May 7, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details