झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: CM के सामने BJP कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ लगाए नारे, कहा- नहीं किया काम - johar jan ashirvad yatra

गिरिडीह के जमुआ में जोहार जन-आर्शीवाद यात्रा पहुंची तो इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमुआ के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमुआ विधायक केदार हाजरा मुर्दाबाद के नारे लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमुआ विधायक मुर्दाबाद के लगाए नारे

By

Published : Oct 20, 2019, 8:24 PM IST

गिरिडीह:झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने पूरी कमर कस ली है. इसके लिए बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार कर जनता को लुभाने में लगी है. इसी क्रम में जोहार जन-आर्शीवाद यात्रा जमुआ पहुंची तो बीजेपी की अंदरूनी फूट नजर आने लगी. दरअसल, रविवार को जमुआ में जब सीएम पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक केदार हाजरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

देखें पूरी खबर


विधायक केदार हाजरा मुर्दाबाद के लगे नारे
अबकी बार 65 पार के नारा के साथ जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा कर रहे सीएम रघुवर दास जमुआ पहुंचे तो इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रघुवर जिंदाबाद, सांसद अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद का नारा लगाया तो वहीं, विधायक केदार हाजरा मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. पार्टी के कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायक पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही क्षेत्र के प्रति गैर जिम्मेदार होने का आरोप भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाया. उन्होंने कहा कि विधायक ने क्षेत्र के समुचित विकास के प्रति कभी ध्यान नहीं दिया. सिर्फ अपने गांव के विकास के प्रति ही अपना ध्यान केंद्रित रखा और जो भी ठेकेदारी उन्होंने दी वो सभी अपने घरवालों के नाम पर ही दी.

ये भी पढ़ें: बाघमारा: कांग्रेस की जन आक्रोश पदयात्रा, विधायक ढुल्लू महतो पर बरसे जलेश्वर

दूसरे उम्मीदवार को दिया जाए टिकट
पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि इस बार अगर केदार हाजरा को टिकट मिलती है तो पार्टी यह सीट हार सकती है. इसी मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस सीट से किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details