गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महशर इमाम गंभीर आरोपों से घिर गए हैं. महशर पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला द्वारा जमुआ थाना में इसे लेकर शिकायत की गई है. शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि वह अपनी खरीदी गयी जमीन पर काम करवा रही थी. इसी बीच महशर पहुंचे और गाली देने लगे.
यह भी पढ़ें:Giridih Crime News: दो हजार के लालच में जुर्म की दुनिया में दाखिल हो रहे नाबालिग, संगठित गिरोह योजनाबद्ध तरीके से कर रहा काम
महिला ने आरोप लगाया है कि महशर द्वारा उसके साथ गलत हरकत की गई. महिला का कहना है कि महशर द्वारा पूर्व में भी जमीन छोड़ने का दबाव बनाया गया था. उसने कहा कि महशर दबंग किस्म का व्यक्ति है. जब भी वह अपनी जमीन पर जाती है तो महशर कई लोगों को लेकर पहुंच जाता है और धमकी देता रहता है.
महशर के भाई ने महिला के पति के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत: दूसरी तरफ महशर के भाई ने छेड़खानी का आरोप लगानेवाली महिला के पति पर रिवॉल्वर सटाने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में महशर के भाई मो. मंजर इमाम का कहना है कि उनकी खरीदी जमीन पर जबरन ट्रेंच काटा जा रहा था. मना करने पर विपक्षी लोगों ने हमला बोल दिया. उसने कहा कि उसके कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने दोनों प्राथमिकी की पुष्टि की है.
क्या कहना है महशर का:पूरे मामले पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम का कहना है कि जमीन विवाद में उनपर झूठा आरोप लगाया गया है. उनकी जमीन है, जिसपर महिला और उसके घरवाले कब्जा करना चाहते हैं. जमीन का मामला न्यायालय में भी लंबित है. इसके बावजूद जमीन पर कब्जा का प्रयास किया गया. विरोध करने पर पहले मेरे भाई की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाया गया और फिर मेरे खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाया गया. यह सब एक मुखिया के इशारे पर किया गया है.
जांच के बाद होगा निर्णय: दूसरी तरफ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि यह सब जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. महशर पर आरोप लगा है तो पार्टी भी जांच करेगी. वैसे पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.