झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मनरेगा से गार्डवाल निर्माण में अनियमितता, सदर प्रखंड में निर्माण से पहले ही भुगतान

गिरिडीह में मनरेगा से संचालित की जा रही गार्डवाल निर्माण योजना में अनियमितता सामने आ रही है. सदर प्रखंड के कई पंचायतों में निर्माण से पहले ही वेंडर को भुगतान किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार काम पूरा होने के बाद भुगतान किया जाना है.

Irregularities in construction of guard wall from MNREGA in Giridih
गिरिडीह में मनरेगा से गार्डवाल निर्माण में अनियमितता

By

Published : Jun 5, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:46 PM IST

गिरिडीहः मजदूरों के लिए मनरेगा वरदान है लेकिन इस योजना पर बिचौलिए इस कदर हावी हैं कई योजनाओं में काम से पहले ही भुगतान कर दिया जा रहा है. गिरिडीह में ग्रेडेड बैंड निर्माण का कार्य भले ही कई जगहों पर नहीं हुआ हो लेकिन ग्रेडेड बैंड के मैटेरियल की रकम जरूर निकल गई.

देखें स्पेशल खबर

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़ाई पौधरोपण की मुहिम, आइये जानें इनका काम


कोरोना काल में मजदूरों खासकर दूसरे प्रदेश से घर वापस आए प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा को वरदान बताया गया है. इस योजना का लाभ भी कई मजदूरों को भी मिला लेकिन इन्हीं मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर कइयों ने वारे न्यारे भी किए. कइयों ने इस योजना को लूट का अड्डा बना लिया. यही कारण है कि गिरिडीह जिले के कई स्थानों से यह शिकायत मिलती रही ही कि काम हुआ नहीं और पैसा निकल गया है. अब इसी तरह का ताजा मामला मनरेगा के तहत बननेवाले ग्रेडेड बैंड (गार्डवाल) का है. इस योजना का संचालन जिले के लगभग सभी प्रखंडों में हो रहा है लेकिन इसमें भी गड़बड़ी की बू आ रही है. इस योजना के तहत कई जगहों पर ग्रेडेड बैंड का निर्माण हुआ है तो कई पंचायत में बिना निर्माण के ही मैटेरियल का भुगतान कर दिया गया है. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों की ओर से की गई तो सदर प्रखंड के कुछेक योजना स्थलों पर जाकर योजना का हाल जाना गया, जहां चिंताजनक हालात नजर आए.

गिरिडीह में मनरेगा से गार्डवाल निर्माण में अनियमितता
कार्य शुरू होने के साथ ही वेंडर के खाते में चली जाती है रकमइस शिकायत के संबंध में करहरबारी पंचायत के लोगों का कहना है कि यहां संचालित ग्रेडेड बैंड योजना में फर्जीवाड़ा हो रहा है. पंचायत के धोबीडीह में अभी काम चल रहा है लेकिन मैटेरियल का भुगतान फरवरी में ही वेंडर को कर दिया गया है. इसी तरह सदर प्रखंड के सिंदवरिया पंचायत में भी काम से पहले मैटेरियल का भुगतान वेंडर को कर दिया गया. इस मामले पर मुखिया अर्जुन प्रसाद कुशवाहा ने पूरी कहानी बताई है.
गिरिडीह में मनरेगा से गार्डवाल निर्माण में अनियमितता
क्या है भुगतान का नियमइस भुगतान पर सोशल ऑडिट यूनिट के डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा व सोशल ऑडिट के ही रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि काम शुरू होने से पहले मैटेरियल का भुगतान वेंडर को करना सरासर गलत है. इस तरह का प्रावधान मनरेगा में नहीं है. जबकि इस शिकायत पर गिरिडीह सदर के बीडीओ ने कहा कि जांच के बाद ही वे बयान देंगे. जबकि जिले में कितनी योजना संचालित है और कितने की लागत से काम चल रहा है. इसकी जानकारी के लिए मनरेगा के पीओ ने सोमवार तक रूकने को कहा है.
Last Updated : Jun 7, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details