गिरिडीहः चाईबासा से चोरी हुआ ग्रामीण विद्युतीकरण का 40 पीस लोहे का खंभा गिरिडीह से बरामद हुआ है. ट्रेलर में लादकर बिजली का लोहे का खंभा गिरिडीह के किसी छड़ फैक्ट्री में खपाने के लिए गिरिडीह लाया गया था. ट्रेलर चालक गिरिडीह-टुंडी पथ पर ट्रेलर खड़ा कर फोन पर किसी कंपनी से चोरी का लोहे के खंभे का सौदा कर रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने चाइना मोड़ के पास उसे पकड़ा और उसे हिरासत में ले लिया.
40 पीस बिजली का खंभा जब्त
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गितिलिपि चौक के पास खाली मैदान में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बिजली का खंभा रखा गया था, जिसे लौह तस्कर चोरी कर बेचने के लिए गिरिडीह ले गए थे. पकड़े गए ट्रेलर पर 40 पीस बिजली का खंभा लदा हुआ बरामद किया गया. यह खंभा गितिलिपि चौक से चोरी किया गया था. इस संबंध में चाईबासा के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज है. बरामद प्रत्येक खंभा 11 मीटर लंबा है. जिसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर संख्या को जब्त किया गया है. इसके अलावा चालक बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया के विजय कुमार तांती को गिरफ्तार किया है.