गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने जेलर की गाड़ी पर चलाई थी गोली! पुलिस की छापेमारी जारी - giridih news
गिरिडीह में सरेआम जेलर के वाहन पर फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है. पुलिस की टीम अपराधियों की खोज में जुटी है. इस बीच गिरिडीह के केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों का नाम चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इसी गैंगस्टर के इशारे पर गोलीबारी हुई थी.
गिरिडीहः केंद्रीय कारा गिरिडीह के जेलर प्रमोद कुमार के वाहन पर फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी है. पुलिस इस मामले का हर हाल में उदभेदन करने में जुटी है. एसपी अमित रेणू के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम दलबल के साथ जुटे हुए हैं. टेक्निकल सेल की टीम भी अनुसंधान में जुटी है. इस बीच यह बात सामने आ रही है कि दिनदहाड़े गोली चलाने की इस घटना के पीछे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों का हाथ है. कहा जा रहा है कि जेलकर्मियों के अंदर दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही यह गोली चलायी गई थी.
ढ़ाई माह से गिरिडीह केंदीय कारा में है अमनःबताया जाता है कि गैंगस्टर अमन साहू पिछले 07 अप्रैल 2022 से गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद है. इससे पहले अमन रांची जेल में बंद था. रांची से उसे हजारीबाग केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया. इसके बाद अमन को कोलकाता जेल ले जाया गया. कोलकाता के बाद उसे एक दिन के लिए पाकुड़ जेल में भी रखा गया. पाकुड़ के बाद अमन को गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद अमन साहू की मनमानी जेल अधीक्षक अनिमेश चौधरी और जेलर प्रमोद कुमार चलने नहीं दे रहे हैं. इससे ही अमन नाराज चल रहा है. इधर कहा जा रहा है कि जिस वाहन पर फायरिंग हुई है. उस वाहन पर जेल अधीक्षक चलते थे.