गिरिडीह:जिले में इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से शनिवार को महेंद्र सिंह स्मृति भवन के प्रांगण में ताली, थाली और घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
कार्यक्रम में उपस्थित इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि मोदी राज में देश के छात्र और नौजवान बेरोजगारी की मार झेलने को विवश हैं. मोदी सरकार की प्राथमिकता में छात्र और नौजवान नहीं है. यह सरकार जाति के आधार पर बांटने की राजनीति कर देश के छात्र और नौजवानों को मुद्दे से भटका रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के उपक्रमों को बेचकर रोजगार के अवसर को खत्म कर रही है.
गिरिडीहः इंनौस ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप - गिरिडीह में इंकलाबी नौजवान सभा ने किया प्रदर्शन
गिरिडीह में इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से ताली, थाली और घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें-ममता पर कोरोना भारी, नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में छोड़ भागे परिजन
जायसवाल ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार भी छात्र-युवाओं के आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है. 2016 के सफल टेट अभ्यर्थियों की बहाली भी सरकार नहीं करा रही है. झारखंड में भी विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने पर भी सरकार गंभीर नही है. कार्यक्रम में इनौस के जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो, हेमलाल महतो, मनोहर माली, राजू पासवान, रामू कुमार, आशीष कुमार, अनिल मंडल, मधु कुमार, धीरज कुमार और किशोर महतो उपस्थित थे.
TAGGED:
इंकलाबी नौजवान सभा