गिरिडीह: कोरोना की पहली लहर से लोग उबर ही नहीं पाए थी, कि साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर आ गई. यह लहर ज्यादा असरदार रहा, जिसने तबाही भी खूब मचाई. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में बाजार पूरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं लौह उद्योगों पर भी कोरोना का असर दिखा. उद्योगपतियों से लेकर कर्मचारी, मजदूर, माल ढुलाई करनेवाले वाहन, वाहन के ड्राइवर-खलासी के अलावा इन उद्योगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सैकड़ों लोगों को इस कोरोना ने पूरी तरह से परेशान कर दिया है.
इसे भी पढे़ं: करोड़ों की लागत से बना अस्पताल धूल फांक रहा, 7 साल में भी नहीं हो पाया उद्धाटन
मोंगिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक गुणवंत सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण सभी लोग परेशान हैं, बाजार लगभग बंद है, लोग डरे हुए हैं, मजदूर से लेकर कॉन्ट्रेक्टर तक भयजदा हैं, जब बाजार नहीं रहेगा तो उत्पादन करने से कोई फायदा भी नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि कच्चे माल में बहुत परेशानी आ गई है, आयरन ओर की कमी है, अंतराष्ट्रीय मार्केट में दाम भी बढ़ गया. गुणवंत सिंह ने बताया कि अभी कोई भी फैक्ट्री अपना 25 प्रतिशत भी काम नहीं कर पा रही है.
रोजगार पर असर
गुणवंत सिंह ने बताया कि उत्पादन और खपत कम होगा तो रोजगार पर भी असर पड़ना लाजमी है, जो रेगुलर कर्मी हैं, उनका तो काम चल रहा है, लेकिन जो ठेका मजदूर हैं, उनके सामने रोजगार की समस्या आ गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना में परेशानी जरूर है, लेकिन ठेका मजदूर, लोडिंग मजदूर क्या करेंगे, उनके सामने तो बेरोजगारी आ ही गई है, जो चिंता का विषय है.