गिरिडीह: जिले के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरहड्डी जंगल में कीमती पत्थरों का अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. रेंजर अनिल राम के निर्देश पर वन कर्मियों ने शुक्रवार को दो जेसीबी के सहारे संचालित हो रहे अवैध खदानों को ध्वस्त किया है.
गिरिडीह के तिसरी में कीमती पत्थरों का अकूत भंडार है. इन कीमती पत्थरों पर माफियाओं ने भी नजर गड़ा रखी है. जंगली इलाके में इन पत्थरों का अवैध खनन होता है. इस बार वन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई की है. लोकाय नयनपुर थाना के असुरहड्डी जंगल में कीमती पत्थरों का अवैध खनन की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो जेसीबी को जब्त किया है. रेंजर अनिल राम के निर्देश पर वन कर्मियों ने दो जेसीबी के सहारे यहां संचालित अवैध खदानों को ध्वस्त किया है. हालांकि इस दौरान अवैध खनन से जुड़े लोग भागने में कामयाब रहे.
वनपाल जयप्रकाश ने कहा कि कीमती पत्थर का अवैध खनन की सूचना पर विभाग निरंतर कार्रवाई कर रही है. पिछले महीने भी अवैध खदानों को भरा गया था, लेकिन खनन माफियाओं ने फिर से खनन का काम शुरू कर दिया. वनपाल ने कहा इस बार की कार्रवाई के बाद माफियाओं की पहचान की जा रही है. जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर इस अवैध कार्य से जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन के जामाने में आंखों का कैसे रखें ख्याल, जानिए एक्सपर्ट की राय
इस अभियान में लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, थानसिंगडीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी के अलावा अशोक कुमार यादव, पवन चौधरी, संजय कुमार प्रियेश कुमार विश्वकर्मा, अशोक यादव, पवन विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, पबिंद्र गुप्ता, सुनील हेंब्रम, सिमोन हेंब्रम, रवि कुमार, संजय राय, पवन चौधरी, पप्पू शर्मा, नीरज पांडे, राजेंद्र प्रसाद, रोहित पानूरी, राहुल कुमार, अभिमित राज सहित कई वनकर्मी मौजूद थे.