गिरिडीह: अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है. गिरिडीह के गांवा क्षेत्र में अभियान चलाकर अभ्रक के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अभ्रक के अवैध खदान को जमींदोज किया गया. इस दौरान एक कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गांवा वन पदाधिकारी ने कहा कि धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:इलीगल माइनिंग पर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, कहा- अधिकारी अवैध खनन रोकें या कार्रवाई का सामना करें
जानकारी के अनुसार गांवा प्रखंड के हरलाघाटी में अभ्रक के अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा था लेकिन, लंबे समय से वन विभाग एवं प्रशासनिक महकमा चुप्पी साधे हुए था. हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी अवैध खनन का कारोबार का पता चला तो जिला अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद प्रशासनिक अमला जागा और अवैध खनन के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई में वन पदाधिकारी के अलावे गांवा इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे. रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है और ऐसी कार्रवाई और लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन में शामिल धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.