झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में कई अवैध अभ्रक खदान पर डोजरिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरिडीह में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अभ्रक के अवैध खदान को जमींदोज किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है.

illegal mica mines grounded in Giridih
illegal mica mines grounded in Giridih

By

Published : May 25, 2022, 1:14 PM IST

गिरिडीह: अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है. गिरिडीह के गांवा क्षेत्र में अभियान चलाकर अभ्रक के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अभ्रक के अवैध खदान को जमींदोज किया गया. इस दौरान एक कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गांवा वन पदाधिकारी ने कहा कि धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:इलीगल माइनिंग पर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, कहा- अधिकारी अवैध खनन रोकें या कार्रवाई का सामना करें


जानकारी के अनुसार गांवा प्रखंड के हरलाघाटी में अभ्रक के अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा था लेकिन, लंबे समय से वन विभाग एवं प्रशासनिक महकमा चुप्पी साधे हुए था. हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी अवैध खनन का कारोबार का पता चला तो जिला अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद प्रशासनिक अमला जागा और अवैध खनन के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई में वन पदाधिकारी के अलावे गांवा इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे. रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है और ऐसी कार्रवाई और लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन में शामिल धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

कार्रवाई के लिए गांवा वन प्रक्षेत्र के अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान हरिलाघाटी जंगल में संचालित आधा दर्जन अवैध खदानों पर डोजरिंग किया गया. इस दौरान खदान के बगल में बने दो कच्चे कमरों को भी ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान एक कमरे से 17 पीस जिलेटिन और 25 डेटोनेटर के अलावा वजन कांटा, कुदाल आदि बरामद किया गया है. हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही खदान में काम करने वाले मजदूर व संचालक मौके से फरार हो गए और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें:आर्थिक अपराध को ले सख्त हुई पुलिस, माफियाओं की खंगाली जा रही है कुंडली


बताते चलें कि लंबे समय से जंगली क्षेत्र में वन भूमि पर अभ्रक के अवैध खदान को संचालित किया जाता रहा है. कारोबार में शामिल के लोग लंबे समय से चांदी काटते रहे हैं. कई बार गांवा और तिसरी इलाके में अवैध खदान के चाल धंसने से हादसे भी हुए और कई मजदूरों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद अवैध खनन के खिलाफ कभी ठोस कार्रवाई नहीं हुई लेकिन, अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियोओं में हड़कंप मच गया है. दो तीन दिन पहले ईटीवी भारत ने गिरिडीह में अवैध खनन को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें पुलिस अधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details