गिरिडीहः जिले में बाइक से अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी तिसरी थाना इलाके के रत्नगडूरा गांव से की गई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है.
गिरिडीहः बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार - गिरिडीह में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरिडीह से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को तिसरी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-भारतीय फुटबॉल टीम में खेलेगी गुमला की सुमति, एडवांस ट्रेनिंग के लिए गोवा रवाना
बाइक से शराब की तस्करी
थाना प्रभारी पीकू कुमार को सूचना मिल रही थी कि बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है. शनिवार को थाना प्रभारी के साथ पुलिस कर्मी अमोद कृष्ण झा, अमोद कुमार सिंह, जिंदर उरांव ने चेकिंग शुरू की. इस दौरान उन्होंने बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. बाइक पर विभिन्न ब्रांड की तीन पेटी शराब लदी थी. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.