गिरिडीह:बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड अटका जंगल के पास छापेमारी कर एक कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. कार से अवैध तरीके से शराब ढ़ोया जा रहा था. शराब लदे कार का स्काउट दूसरी कार से किया जा रहा था. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरिडीह: कार से 18 पेटी अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - Illegal liquor in Giridih
गिरिडीह में बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से 18 पेटी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो कार को भी जब्त किया है. वहीं इस कारोबार में संलिप्त चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब जब्त
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में मातम
जब्त शराब धनबाद से खरीदकर बिहार के लिए ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि कार के चालक मो. ताज और कारोबारी भीष्म नारायण सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कार में कुल 18 पेटी शराब लदी हुई थी, जिसकी कीमत दो लाख रुपए से अधिक है. उन्होंने यह भी बताया कि होली को लेकर शराब के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.