झारखंड

jharkhand

अर्धनिर्मित मकान में चल रही अवैध शराब मिनी फैक्ट्री का खुलासा, पांच लाख रुपए का लीकर जब्त

By

Published : Jun 13, 2021, 2:33 PM IST

गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मौके से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण मसलन स्प्रिट, खाली बोतल, डूप्लीकेट स्टीकर को जब्त किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि संचालकों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Illegal liquor mini factory busted in Giridih
अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

गिरिडीह: बगोदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के जीटी रोड के निकट झरी पुल के पास से की गई है. पुलिस ने मौके से लगभग पांच लाख रुपए के अवैध शराब सहित शराब बनाने के उपकरण मसलन स्प्रिट, खाली बोतल, डुप्लीकेट स्टीकर को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री के संचालक की पड़ताल में पुलिस जुट गई है. इस संबंध में रविवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि झरी पुल के पास एक अर्धनिर्मित मकान में अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की बाजार मूल्य पांच लाख रुपये के करीब है. उन्होंने मौके से एक टाटा मैजिक भी जब्त किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि संचालक की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details