गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर बिक्री करने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गयी है. कोलियरी के सुरक्षा विभाग में कार्यरत ओम प्रकाश दास के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कोयला उत्खनन का अधिकार
दर्ज प्राथमिकी में 14 नामजद और 7 अज्ञात खंता संचालकों को अभियुक्त बनाया गया है. प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुणायत ने कांड संख्या 50/20 के तहत दर्ज इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआई संजय कुमार को सौंपी है. दर्ज प्राथमिकी में दास ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से संचालित सार्वजनिक क्षेत्र सीसीएल ओपेन कास्ट और उसके आस-पास जो सीसीएल की ओर से प्रतिबंधित किया गया क्षेत्र है उसमें कोयला उत्खनन का अधिकार सिर्फ सीसीएल को है.