झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभ्रक के अवैध फैक्ट्री में छापा, पुलिस गिरफ्त में संचालक - जिला खनन पदाधिकारी

गिरिडीह में अभ्रक का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की कार्यवाई के बाद भी अभ्रक का अवैध खनन, भंडारण और परिवहन हो रहा है. इसी तरह के अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.

Illegal business of mica in Giridih
Illegal business of mica in Giridih

By

Published : Jul 16, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 6:06 PM IST

गिरिडीह: जिले के तिसरी में अभ्रक माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. माफिया लगातार अभ्रक का अवैध उत्खनन, संग्रहण व परिवहन कर रहे हैं. ऐसे ही अवैध कार्य की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तिसरी में संचालित अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की है. यहां भारी मात्रा में अभ्रक और ढ़िबरा मिला है. यहां से बोरियों में भरा अभ्रक का पाउडर भी बरामद किया गया है. इस मामले में इस अवैध फैक्ट्री का संचालक मोहन वर्णवाल को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

बताया जाता है कि गिरिडीह के एसपी अमित रेणू को यह सूचना मिली थी कि मोहन वर्णवाल नामक व्यक्ति अभ्रक के अवैध कारोबार में संलिप्त है. मोहन का एक फैक्ट्री भी संचालित है जहां पर अभ्रक का पाउडर अवैध तरीके से बनाया जा रहा है और इसे खपाया जा रहा है. इसी सूचना पर एसपी ने तिसरी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस निर्देश पर शनिवार को इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद व थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने छापेमारी की और मौके से मोहन को गिरफ्तार भी किया. पुलिस का कहना है कि मोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा.

देखें पूरी खबर
कार्यवाई के बाद फिर शुरू हो जाता है अवैध कारोबार:यहां बता दें कि पिछले दिनों डीसी व एसपी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी, एसडीएम ए एसडीपीओ के नेतृत्व में इसी तिसरी में कार्रवाई हुई थी. इस दौरान चार फैक्ट्री को सील किया गया था. इसके बावजूद फैक्ट्रियों में रखे गए माइका को बाहर निकाल कर ट्रक से गिरिडीह के अवैध फैक्ट्री में खपाने की खबर सामने आती रही. जब यह सूचना एसपी तक पहुंची तो फिर से स्थानीय पुलिस रेस है.
Last Updated : Jul 16, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details