गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा में करोड़ों रूपए की लागत से दो मंजिला अस्पताल बनकर तैयार हो गया है इसके बावजूद अस्पताल का संचालन जर्जर कमरे में किया जा रहा है, जिससे अस्पताल निर्माण के उद्देश्यों पर सवाल खड़े हो रहे है. एएनएम सीता आर्या मरीजों का इलाज करती है.
ये भी पढ़ें- रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय में वैक्सीन पहुंची, मेन गेट को किया बंद
नये अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा के बावजूद अभी तक इसका उद्धाटन नहीं हुआ है, लेकिन उद्घाटन होने से संबंधित बोर्ड लगाया है. इसके अलावा अस्पताल के बंद रहने से यहां लगाए गए दर्जनों पंखे की चोरी हो गई है. निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों ने काम किया गया था, मगर दर्जनों मजदूरों का मजदूरी अभी बकाया है.
बगोदर के औरा में लगभग दो करोड़ की लागत से दो मंजिलें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण झारखंड सरकार ने कराई थी. निर्माण कार्य 2 साल पूर्व ही पूरा हो गया है. मगर अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया. बोर्ड के अनुसार अस्पताल का उद्घाटन डेढ़ साल पहले 3 मार्च 2019 को सांसद डॉ रविंद्र राय और तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो ने किया था. बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो को अस्पताल का उद्घाटन होने की जानकारी तक नहीं है.