झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कपिलो पंचायत के मुखिया को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, लोग दे रहे बधाई - कपिलो पंचायत के मुखिया श्रीमती इन्दु देवी

पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी को सम्मानित किया गया. जिसके बाद से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मुखिया को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
मुखिया को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

By

Published : Apr 27, 2020, 7:23 PM IST

गिरिडीह: देशभर की ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में झारखंड के बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी का नाम प्रथम स्थान पर है. नानाजी देशमुख गौरव ग्रामसभा राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर सोशल मीडिया और टेलीफोन के जरिये पंचायतवासियों और शुभचिंतक कपिलो मुखिया इंदु देवी को लगातार बधाई एवं शुभकामना देने का सिलसिला जारी है. कपिलो पंचायत के मुखिया की इस उपलब्धि पर अगल-बगल के क्षेत्रों में उनकी काफी सराहना की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- नफरत की राजनीति करना BJP की पुरानी आदत, झारखंड की जनता ने किया सत्ता से बेदखल: कांग्रेस

भाजपा नेता भी पहुंचे

राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड मिलने के बाद बरमसिया पंचायत के मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा और भाजपा नेता सह समाजसेवी महेंद्र यादव ने कपिलो पंचायत के मुखिया इंदु देवी के घर पहुंचकर अवार्ड मिलने पर गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं कपिलो मुखिया इंदु देवी ने भी इन दोनों को तहे दिल से धन्यवाद देकर इनके प्रति आभार प्रकट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

पूरे सूबे में एकमात्र कपिलो पंचायत को सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंचायती राज विभाग, भारत सरकार ने नानाजी देशमुख राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन किया गया है. कपिलो पंचायत को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है. जिसके तहत पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कपिलो मुखिया को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details