झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंभीर आरोपों से घिरी बालिका बालगृह की संचालक, पुलिस से शिकायत

बालिका बालगृह गिरिडीह की संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं. संचालक के खिलाफ दो आदिवासी युवतियों ने उत्पीड़न की शिकायत की है. साथ ही बालगृह के संचालन में भी गड़बड़ी का आरोप है. हालांकि अधीक्षक शोभा कुमारी इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है.

Head of girl child house surrounded by serious allegations in giridih
उत्पीड़न की शिकार

By

Published : Sep 17, 2020, 6:58 AM IST

गिरिडीह: जिले में बालिका बालगृह की संचालिका शोभा कुमारी पर गंभीर आरोप लगा है. शोभा पर जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव करने के अलावा कई आरोप लगाया गया है. यह आरोप इसी बालगृह में कार्यरत युवतियों ने लगाया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है. दोनों युवतियों ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि संचालिका शोभा कुमारी जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं और दुर्व्यवहार करते हुए नौकरी से भी निकाल दिया है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलामुफस्सिल थाना में दिए आवेदन माहेश्वरी और स्नेहलता ने कहा है कि वो बालगृह में पिछले एक साल से कार्यरत हैं. बालगृह में ना तो उन्हें और ना ही यहां आनेवाली बालिकाओं को किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. सुविधा की मांग करने पर संचालिका प्रताड़ित करती है. उन्होंने बताया कि वो दोनों पाकुड़ और दुमका की रहनेवाली हैं. उन्हें महज 5 हजार रुपया ही दिया जा रहा है, मंगलवार को बालगृह को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है, इस दौरान उन दोनों को काम से भी निकाल दिया गया. दोनों ने बताया कि संचालिका ने उन्हें कहा कि तुम दोनों दूसरा धर्म की हो और नए बालगृह में अभी तक पूजा-पाठ नहीं हुआ है, इसलिए तुम दोनों को अगर मैं वहां ले जाऊंगी तो वह अशुद्ध हो जाएगा और वहां का माहौल खराब हो जाएगा, इसलिए तुम दोनों को यहां से कार्य से निकाल दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-गिरिडीहः अवैध तरीके से हो रहा कोयला खनन, SDPO ने की कार्रवाई


बालगृह में आता है संचालक का बेटा
आवेदन में कहा गया कि शोभा कुमारी का बेटा हमेशा बालगृह में आता है. उसकी हरकत भी सही नहीं है. इस मामले की भी जांच की मांग की गई है. आवेदन में कहा गया है कि जिला के आलाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे तो कई मामला सामने आ सकता है, बालगृह में आनेवाली बच्चियों के साथ भी गलत होता है, बच्चों को पेटभर भोजन भी नहीं दिया जाता है, जो भी शिकायत करती है उसके साथ अत्याचार किया जाता है.

आरोप को बताया बेबुनियाद
इधर बालिका बालगृह गिरिडीह की संचालिका शोभा कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने खुद को गिरिडीह से बाहर होने की बात कही. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details