झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंडप से हवालात पहुंच गया दूल्हा, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा - Giridih news

गिरिडीह में शादी समारोह में मारपीट का मामला (fighting in marriage ceremony in Giridih) सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र में एक निजी होटल में शादी के बीच में वर वधू पक्ष के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी, जिससे यह शादी टूट गयी.

Groom and brother arrested for fighting in marriage ceremony in Giridih
गिरिडीह

By

Published : Jul 4, 2022, 10:30 AM IST

गिरिडीहः शादी समारोह में वर वधू पक्ष के बीच मारपीट के कारण एक शादी टल गयी. जिस दूल्हे के सिर पर सेहरा सजना था, इस घटना के बाद उसके हाथों में हथकड़ी लग गयी. दुल्हन पक्ष की शिकायत के बाद मारपीट में दूल्हा गिरफ्तार कर (Groom and his brother arrested) लिया गया, साथ ही उसके भाई को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के एक होटल की है.

इसे भी पढ़ें- दूल्हे के इनकार से बरपा हंगामा, बराती-सराती में मारपीट

शादी समारोह में मारपीट की घटना को लेकर (fighting in marriage ceremony in Giridih) बताया गया कि लड़का पक्ष की तरफ से शादी तोड़ने पर थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. लड़का पक्ष गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा का रहने वाला है, जबकि लड़की वाले बिहार के गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया खुर्द से आए थे. नगर थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जहां वर वधू पक्ष के बीच मारपीट हो गयी.

देखें पूरी खबर


क्या है मामलाः घटना को लेकर बताया गया कि लड़का एवं लड़की पक्ष की आपसी रजामंदी से शादी समारोह गिरिडीह स्थित एक होटल में अयोजित किया गया था. शादी का मंडप सज-धजकर तैयार था. शादी के रस्मों की तैयारी चल रही थी. वरमाला का रस्म पूरा करने के लिए वर वधु को स्टेज पर लाने की तैयारी चल ही रही थी. इसी दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया. होटल में बारातियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने की बात दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. शादी समारोह में मारपीट होने लगी तो उपस्थित लोगों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराया. लेकिन इस घटना के बाद शादी टूट गई.

दुल्हन के पिता का आरोपः हालांकि लड़की के पिता नवल किशोर गुप्ता का आरोप है कि जयमाला में दुल्हन को आने में थोड़ी देर हुई. इसी कारण से दूल्हा राहुल कुमार और उसके माता-पिता सहित अन्य लोग दुल्हन के कमरे में चले गए और दुर्व्यवहार करने लगे. उनकी पत्नी द्वारा दूल्हा एवं अन्य लोगों से दस मिनट का समय मांगा गया लेकिन दूल्हा एवं उसके परिजन भड़क गए. दुल्हन के पिता ने दूल्हा और इसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दुल्हन के पिता का कहना है कि शादी टूट जाने से उनके परिवार के मान सम्मान का हनन हुआ है.

लड़की के पिता ने नगर थाना में दूल्हा राहुल कुमार और उसके परिवार वालों को आरोपी बनाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हा राहुल कुमार (Groom arrested for fighting) एवं उसके भाई राजीव रंजन को गिरफतार कर जेल भेज दिया है.



व्यवस्था में कमी की बात को लेकर हुआ झगड़ाः इस मामले में दूल्हा पक्ष का कहना है कि शादी में दुल्हन पक्ष के द्वारा बारातियों के लिए व्यवस्था नहीं किए जाने की बात पर लड़ाई हो गयी थी. जिस कारण शादी टूट गयी. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि लड़की पक्ष ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. इसी आवेदन के आलोक में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details