झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: अन्नदाता के रूप में दिखें टीचर, महानगरों में फंसे मजदूरों को मुहैया करा रहे भोजन - corona virus

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के सरकारी शिक्षक अजय कुमार महतो कई मजदूरों को राहत साम्रगी देकर सहयोग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. इसलिए इस लॉकडाउन में लगातार सहयोग करते रहेंगे.

gridih teachers gave food to laborers
टीचर मजदूरों को मुहैया करा रहे हैं भोजन

By

Published : Apr 10, 2020, 2:12 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के बेको अंतर्गत घंघरी के रहने वाले सरकारी शिक्षक अजय कुमार महतो इस महामारी के दौर में अन्नदाता के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

टीचर मजदूरों को मुहैया करा रहे हैं भोजन

कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए की गई देशव्यापी लॉकडाउन में महानगरों में फंसे इलाके के प्रवासी मजदूरों को इस संकट की घड़ी में सहयोग कर रहे हैं. वैसे मजदूरों के बैंक खाते में घर बैठे उनके जरिए सहयोग राशि भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि अबतक चार सौ वैसे मजदूरों का सहयोग किया है. साथ ही इस कार्य के लिए वे दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी प्रवासी मजदूर मुझे फोन करते हैं.

ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में निगम कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला, अधिकारियों को की गई शिकायत

अजय महतो ने बताया कि सहयोग करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, मैं पिछले कई दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, अंध्रा प्रदेश, तामिलनाडु सहित अन्य राज्यों में फंसे मजदुरों और जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, बिस्किट, आलू, चीनी और हाथ धोने के लिए साबुन जैसी राहत सामग्री का पैकेजिंग कर उनके आवास तक पहुंचाकर उनका सहयोग रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है की कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. हम अपनी क्षमता सामर्थ्य के अनुसार सभी जरूरतमंद लोगों का सहयोग करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details