गिरिडीहः जिले में एक ही दिन दो वीवीआईपी का कार्यक्रम है. एक ही दिन चंद घंटे के अंतराल में एक तरफ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कार्यक्रम में भाग लेंगे तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शामिल होंगे.
ऋजुबालिका जैन मंदिर में आगमनः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आगमन बरकार नदी के तट पर अवस्थित ऋजुबालिका जैन मंदिर में होना है. यहां राज्यपाल सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. यहां पर वो स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वो रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
परिसंपतियों का होगा वितरणःवहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर एक बजे वो गिरिडीह पहुंचेंगे. यहां झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री परिसदन भवन जायेंगे. यहां रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन मंगलवार को कोडरमा के लिए प्रस्थान करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामःदूसरी तरफ दोनों कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद ही व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. जगह जगह पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है. एसडीएम विशालदीप खलखो और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह शहरी इलाके से लेकर बराकर नदी के तट तक की सुरक्षा की कमान संभाले हैं. वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.