गिरिडीह: जिले में सरकारी जमीन खासकर वन भूमि की लूट में कई लोग जुटे हैं. ताजा मामला गिरिडीह के इंडस्ट्रियल एरिया का है. यहां भी सदर अंचल के गादी श्रीरामपुर मौजा में सरकार की ओर से प्रतिबंधित भूमि, सार्वजनिक पोखर-तालाब और जंगल की जमीन को कब्जा करने का खेल चल रहा है. यहां बड़े भूभाग पर बाउंड्री दी जा रही है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से भी की है.
ये भी पढ़ें-Land Mafia: जमीन हथियाने का नया हथकंडा! माफिया ने बनाया महिला गैंग, पैसे लेकर करवा रहीं कब्जा
ग्रामीणों का कहना है कि कुछेक कल कारखानों के मालिक और भू-माफियाओं ने उनके इलाके की 30-40 एकड़ जमीन खरीद ली है. लेकिन गुंडों के बल पर 160-170 एकड़ जमीन की घेराबंदी की जा रही है. जिस जमीन को घेरा जा रहा है उसमें सरकार द्वारा प्रतिबंधित भूमि, सार्वजनिक पोखर-तालाब एवं जंगल की जमीन शामिल है. ग्रामीण ने कहा कि माफियाओं ने उस तालाब को भी घेर लिया है जिसका उपयोग ग्रामीण करते थे.