झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Electrocution In Giridih:अर्थिंग तार की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, लोगों ने मौत के लिए विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार - मुंडरो के मुखिया बंधन महतो

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था का शिकार एक बच्ची हो गई है. गांव के पोल पर लगे अर्थिंग तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र की मुंडरो पंचायत के कोल्हरिया आदिवासी टोला की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-gir-02-mouat-vis-jhc10019_03092023190152_0309f_1693747912_1058.jpg
Girl Dies Due To Electrocution In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 10:07 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र की मुंडरो पंचायत अंतर्गत कोल्हरिया टोला में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गांव स्थित बिजली पोल के तार की चपेट में आने से बच्ची की जान गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih News: अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

बकरी चराकर घर लौट रही थी बच्ची, इसी दौरान लगा करंटः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशा कुमारी (13) बकरी चराकर घर लौट रही थी. इसी क्रम में वह बिजली पोल से झूल रहे अर्थिंग तार के संपर्क में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग को मामले की जानकारी दी, लेकिन बिजली विभाग का कोई पदाधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इधर, जिप सदस्य को आश्वस्त किया है पीड़ित परिवार को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा.

बच्ची की मौत के लिए विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदारः जिप सदस्य ने बच्ची की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कई बार बिजली के जर्जर तार और पोल को बदलने की मांग की गई है, लेकिन विद्युत विभाग ने ध्यान नहीं दिया. परिणामस्वरूप एक बच्ची की जान चली गई. वहीं मुंडरो के मुखिया बंधन महतो ने भी घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग से पीड़ित परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाया जाएगा.

पीड़ित परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़सःवहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मनोज सिंह, जगदीश महतो, अटका पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण साव, रंजीत मेहता, भाजपा के धनंजय सिंह, रवि सिंह, अड़वारा मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी, कृष्णदेव प्रसाद, सोहनलाल महतो, राजेश मंडल आदि ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया है. मामले में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details