गिरिडीहः राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की जुड़वा बहनों का चयन हुआ है, इसके अलावा जिला की एक और छात्रा समेत कुल तीन बच्चियों का चयन हुआ है. चयनित बच्चियां सोमवार रात राजस्थान के लिए रवाना हो गई हैं. इन नौनिहाल खिलाड़ियों को परिजनों और मोहल्ला के लोगों ने तिलक चंदन लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह की जुड़वा बहनों ने कोडरमा में किया कमाल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
ताइक्वांडो में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहीं सीसीएलकर्मी पंकज कुमार की जुड़वा बेटियों काव्या सिंह और नाव्या सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इन दोनों बहनों के अलावा अनिता कुमारी नामक एक छात्रा का भी चयन इसके लिए हुआ है. तीनों बच्चियों का चयन राजस्थान के कोटा में आयोजित 36वां सब जूनियर और 5वां कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता राजस्थान के कोटा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 31 मार्च तक इसका आयोजन किया जा रहा है.
27 मार्च की रात को तीनों बच्चियां गिरिडीह से कोटा के लिए रवाना हुईं. बच्चियों की रवानगी गाजे बाजे के साथ की गई. बनियाडीह स्थित काव्या और नाव्या के घर पर बैंड बाजा भी बजा. यहां दोनों के माता पिता, अन्य परिजन, स्थानीय मुखिया मेघलाल, स्थानीय संतोष यादव, कोच रोहित, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव अमित स्वर्णकार समेत कई लोगों ने दोनों बच्चियों को तिलक लगाया और विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद देर रात को तीनों बच्चियां अपने अभिभावकों व कोच के साथ राजस्थान के लिए रवाना हो गईं.
पिता पंकज कुमार, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के 18 किलोग्राम वर्ग में काव्या सिंह, 20 किलोग्राम वर्ग में नाव्या सिंह का चयन हुआ है. इसके अलावा 52 किलोग्राम वर्ग में गिरिडीह की ही एक और छात्रा अनिता कुमारी का चयन हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि तीनों बेहतर खिलाड़ी हैं और इस बार राज्य का नाम रोशन करेंगी.
काव्या सिंह और नाव्या सिंह महज 8 साल की हैं और सीसीएल डीएवी की छात्रा हैं. दोनों बच्चियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एक दर्जन से अधिक पदक इन जुड़वा बहनों ने जीता है. इन दोनों के पिता खिलाड़ी हैं और शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. जबकि अनिता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय गांडेय छात्रा है. इनका भी प्रदर्शन बेहतर रहा है.