इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम में गिरिडीह के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, कला में 97.79 प्रतिशत और वाणिज्य में 93.09 फीसदी नतीजे - Jharkhand news
जैक (Jharkhand Academic Council) ने इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया. इंटर आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट में गिरिडीह के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां आर्ट्स में 97.79 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.09 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए.
गिरिडीह
By
Published : Jul 1, 2022, 11:39 AM IST
गिरिडीहः इंटर आर्ट्स में इस साल गिरिडीह का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत व कॉमर्स का रिजल्ट 93.09 फीसदी रहा. आर्ट्स में गिरिडीह जिला 97.79 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 15वें स्थान पर व कॉमर्स में 93.09 फीसदी के साथ राज्य में 12वें स्थान पर रहा. वहीं साल 2021 में इंटर आर्ट्स में गिरिडीह 92.31 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 13वें स्थान पर व कॉमर्स में 89.48 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 16वें स्थान पर था.
कॉमर्स में इस साल 796 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 397 छात्र व 216 छात्राएं प्रथम श्रेणी से 68 छात्र व 59 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से व 01 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है. इंटर आर्ट्स में गिरिडीह जिला से इस साल 14 हजार 175 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 5810 छात्र व 8365 छात्राएं शामिल हैं. इसमें 7976 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जिसमें 3034 छात्र व 4942 छात्राएं है. वहीं 5782 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुए है. इसमें 2581 छात्र व 3201 छात्राएं शामिल है जबकि 53 छात्र व 51 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं का जलवाः आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. जिला के टॉप टेन में जगह बनाने वाले 14 विद्यार्थियों में 10 छात्राएं हैं. हालांकि जिला टॉपर बनने में छात्र ही सफल रहा. 445 अंक प्राप्त कर +2 बिरेंद्र अयन उवि डोरंडा के स्वामी विवेकानंद जिला टॉपर बने है. वहीं +2 उच्च विद्यालय बगोदर के रवि कुमार एवं +2 नवडीहा उवि नवडीहा की नीतू कुमारी 443 अंक लाकर जिला में दूसरे स्थान पर है. आरके महिला कॉलेज की आकांक्षा राज व पचांयत उवि बरियापुर खुखरा की जागृति कुमारी 442 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है.
इंटर आर्ट्स में जिला के टॉप टेन स्टूडेंट्सः
रैंक
नाम
प्राप्तांक
स्कूल
1.
बिरेंद्र अयन उवि
445
+2 स्वामी विवेकानंद, डोरंडा
2.
रवि कुमार
443
+2 उवि, बगोदर
2.
नीतू कुमारी
443
+2 नवडीहा उवि, नवडीहा
3.
आकांक्षा राज
442
आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
3
जागृति कुमारी
442
पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
4.
सिमरन कुमारी
441
पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
5.
खुशी कुमारी
437
आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
6.
मासूम कुमारी
437
+2 उवि, धनवार
7.
अलका नाज
435
+2 उवि, गांडेय
7.
सुलेखा कुमारी
435
+2 उवि, भरकट्टा
8.
कुमकुम कुमारी
434
+2 उवि, बेंगाबाद
9.
श्रृति प्रताप
433
+2 उवि, धनवार
10.
राखी कुमारी
432
+2 उवि, गांडेय
10.
प्रतिमा कुमारी
432
+2 नवडीहा उवि, नवडीहा
कॉमर्स में प्लस टू उवि गिरिडीह का दबदबा रहा. इंटर कॉमर्स में टॉप टेन में कुल 12 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है.