गिरिडीह: पंचायत चुनाव (Jharkhand panchayat election 2022) को लेकर नक्सलियों की चहलकदमी गिरिडीह के इलाकों में बढ़ने लगी है. पिछले दिनों नक्सलियों ने पारसनाथ की तराई वाले इलाके में पोस्टरबाजी करते हुए पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है. नक्सली क्षेत्र में बैठक कर रणनीति भी बना रहे हैं. इसी तरह निमियाघाट के बंदखारो जंगल में नक्सली कर रहे थे लेकिन, समय पर मामले की सूचना गिरिडीह एसपी अमित रेणू व एएसपी गुलशन तिर्की को मिल गई. इसके बाद एएसपी दीपक तिर्की, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारीयों के नेतृत्व में इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बोरियों में बंद नक्सलियों का राशन मिला है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे नक्सली, मुंहतोड़ जबाब देने की तैयारी में झारखंड पुलिस
भाग निकले नक्सली: जानकारी के अनुसार एसपी, एएसपी को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता बंदखारो जंगल में है, यहीं पर बैठक होना है और कई योजना तैयार की जानी है. इस सटीक सूचना पर तुरंत ही टीम का गठन किया गया और बंदखारो जंगल की घेराबंदी की गई. पुलिस व सीआरपीएफ की घेराबंदी को देखकर नक्सली जंगल से भाग निकले लेकिन, यहां से राशन का सामान बरामदा किया गया. इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है.
इनामी नक्सली कृष्णा का दस्ता है सक्रिय: बताया जाता है कि बंदखारो के इस जंगल में इनामी नक्सली कृष्णा का दस्ता है, जो अपने 20-25 साथियों के साथ मौजूद वहां था लेकिन, पुलिस के आने की आहट से सभी भाग निकले. एएसपी गुलशन तिर्की ने कहा कि जो राशन मिला है वह नक्सलियों का है. आगे नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान एक संदिग्ध भी पकड़ाया है. जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है उसका नाम जीतलाल मरांडी है. जीतलाल नक्सली संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. कहा जा रहा है जीतलाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी पुलिस को दी है.