झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाइप लदे ट्रक को लूटकर भाग रहे पांच अपराधी पकड़ाए, मालवाहक बरामद, दो चारपहिया जब्त - giridih news

गिरिडीह पुलिस ने एक ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश (Police Interstate gang robbing trucks busted) किया है. पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे पांच लोगों को स्वीफ्ट कार व एक्सयूवी के साथ पकड़ा है. जबकि लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है.

Giridih Police
Giridih Police

By

Published : Dec 8, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 11:53 AM IST

गिरिडीह:जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश (Police Interstate gang robbing trucks busted) किया है. इस क्रम में लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया है. जबकि एक स्विफ्ट कार और एक्सयूवी को जब्त किया है. वहीं पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर, दो युवकों की मौत

यह सफलता डीएसपी मुख्यालय संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी की अगुवाई में मिली है. सभी को नगर थाना इलाके से पकड़ा गया है. अभी सभी को नगर थाना लाया गया है. जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि बोकारो से एक ट्रक पर पाइप लोड हुआ था. ट्रक को एमपी जाना था. लेकिन रास्ते में निमियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ट्रक को किसी तरह से रोका और वाहन चालक को नशा खिलाकर बेसुध कर दिया. ट्रक चालक को बेहोश करने के बाद चालक को रास्ते में फेंक दिया गया और अपराधी मालवाहक को लेकर गोविंदपुर के रास्ते गिरिडीह की तरफ भाग निकले.

देखें वीडियो

इस बीच संयोग से ट्रक के मालिक ने अपने चालक को फोन लगाया तो वह मोबाइल नहीं उठाने लगा. शक होने पर जब मालिक ने वाहन में लगे जीपीएस का लोकेशन देखा तो ट्रक गिरिडीह की तरफ दिखा. उसने तुरंत ही गिरिडीह पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बरामद कर लिया.

Last Updated : Dec 8, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details